मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल का अनोखा भक्त, सुरक्षा ड्यूटी पर लगा डॉग सोमवार को रखता है उपवास - Ujjain dog fast sawan somwar - UJJAIN DOG FAST SAWAN SOMWAR

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम का सदस्य खली (डॉग) की भक्ति की चर्चा पूरे उज्जैन क्षेत्र में हो रही है. बता दें कि सोमवार को खली उपवास भी रखता है.

DOG KHALI ENGAGED MAHAKALS SECURITY
महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात खली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 12:05 PM IST

उज्जैन: श्रावण माह में भगवान महाकाल के भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात उज्जैन पुलिस की डॉग स्क्वाड की टीम का डॉग 'खली' भी उपवास करता है. महाकाल मंदिर की ड्यूटी पर तैनात रहने वाले खली को विशेष रूप से सोमवार को केवल दूध पर रखा जाता है, क्योंकि पेडिग्री में नॉनवेज शामिल होता है.

खली डॉक सोमवार को रखता है उपवास (ETV Bharat)

महाकाल का अनोखा भक्त

श्रावण मास के पवित्र सोमवार को जहां लाखों भक्त भगवान महाकाल की उपासना करते हैं. वहीं उज्जैन पुलिस का डॉग स्क्वाड का सदस्य खली भी इस श्रद्धा में शामिल हो गया है. खली, हाल ही में शाजापुर से उज्जैन आया है और वह महाकाल मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. श्रावण के सोमवारों पर खली को दूध के अलावा कुछ नहीं दिया जाता, क्योंकि मंदिर में ड्यूटी के दौरान उसे पेडिग्री में मौजूद नॉनवेज से दूर रखा जाता है. खली की ड्यूटी न केवल मंदिर परिसर में बल्कि शाम को महाकाल की सवारी में भी होती है.

सोमवार को सिर्फ पीता है दूध

उपनिरक्षक महेश शर्मा ने बताया कि "खली को रोजाना दूध, रोटी और पेडिग्री दी जाती है, लेकिन श्रावण के सोमवार के दिन उसे सिर्फ दूध पर रखा जाता है. खली का यह पहला सावन उज्जैन में गुजरा है. मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही खली भगवान महाकाल के शिखर को नमन करता है और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेता है." खली के हैंडलर विनोद मीणा नेबताया कि "खली अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाता है और महाकाल की सुरक्षा का जिम्मा उठाता है."

यहां पढ़ें...

अवंतिका नगरी में डमरू की नाद, उज्जैन में बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 वादकों ने भस्म आरती के धुन पर बजाया डमरू

सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती, बैलगाड़ी पर सवार होकर करेंगे नगर भ्रमण

महाकाल के प्रति आस्था

श्रावण के महीने में महाकाल की सुरक्षा में तैनात उज्जैन पुलिस का डॉग 'खली' भक्तों के समान श्रद्धा और निष्ठा के साथ अपना फर्ज निभा रहा है. यह सिर्फ एक सुरक्षा अधिकारी नहीं, बल्कि महाकाल के प्रति अपनी आस्था के साथ मंदिर की सुरक्षा में संलग्न है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details