जयपुर: करौली जिले के हिंडौन सिटी की 10 साल की मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा हत्याकांड मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर सोमवार को दो युवक जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ गए. पुलिस लगातार समझाइश के प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल दोनों युवक मोबाइल टावर पर चढ़े हुए हैं और अपनी मांग पूरी करने का लिखित में आश्वासन देने की जिद पर अड़े हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर को मौके पर तैनात किया गया है, जबकि पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. टावर के पास नेट भी लगाया गया है.
टावर पर चढ़े एक युवक कमल ने बयान में बताया कि वे छह महीने से शहीद स्मारक पर धरना देकर अपनी मांग के लिए आवाज उठा रहे हैं. बारिश-गर्मी में भी उन्होंने अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इतनी लंबी लड़ाई के बावजूद जब कोई नतीजा नहीं निकल तो आज वे मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं.
मोबाइल टावर पर चढ़े दो युवक (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती का 2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, समझाइश के बाद नीचे उतारा - Girl climbs mobile tower
सीबीआई जांच के लिए शहीद स्मारक पर धरना :अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर (दक्षिण) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि डिंपल मीणा हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर आज दो युवक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गए हैं. इसी मांग को लेकर शहीद स्मारक पर लंबे समय से धरना चल रहा है. युवकों के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया है. उनसे वार्ता कर समझाइश के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस जाप्ता और सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं.
9 मई को अधजली हालत में मिली थी बच्ची :करौली जिले के हिंडौन सिटी में 9 मई को दस साल की मूम बधिर बच्ची डिंपल मीणा अधजली हालत में मिली थी. उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों के आरोप पर एक युवक को हिरासत में लिया गया, लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. उपचार के दौरान बच्ची ने जयपुर में दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से बच्ची की मौत की जानकारी आने पर पुलिस ने उसके माता-पिता और मामा को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अन्य परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग पर अड़े हैं.