कोटा:शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां से सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसा उम्मेदगंज नहर पर हुआ. एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया.
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात आठ बजे का है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों मृतकों की पहले शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में जिले के बपावर निवासी गिर्राज उर्फ बबलू और गोदल्याहेडी निवासी हुकुमचंद है. दोनों रिश्तेदार ही थे.