झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के जगदीशपुरा इलाके में करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने दोनों भाइयों की मौत का जिम्मेदार पड़ोसियों को बताया है. परिजनों का आरोप है कि उनके खेत पर हुई तारबंदी में करंट आने से दोनों भाइयों की मौत हुई है. मृतक के पिता कैलाश की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी भगवंती बाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डग थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि जगदीशपुरा क्षेत्र में दो सगे भाइयों निर्मल तथा सुनील की करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों के पिता कैलाश ने शिकायत दी है. इस संबंध में उसने बताया कि शनिवार को उसका छोटा बेटा निर्मल शौच के लिए खेत पर गया था. काफी देर तक नहीं लौटने पर उसका बड़ा भाई सुनील खेत पर पहुंचा. बाद में दोनों के नहीं लौटने पर जब वे स्वयं खेत पर पहुंचे तो दोनों के शव पड़े थे.