झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है गिरिडीह आगजनी की घटना में झुलसे लोगों का इलाज, एक महिला की मौत, दो रेफर - DHANBAD SNMMCH

आगजनी की घटना में झुलसे 6 लोगों का धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. गिरिडीह में आगजनी की घटना हुई थी.

Burnt People Treatment In Dhanbad
धनबाद एसएनएमएमसीएच में इलाजरत गिरिडीह अग्निकांड के पीड़ित. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 1:41 PM IST

धनबादःगिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में आगजनी की घटना में उमेश दास के परिवार के एक महिला की मौत हो गई है और आग की जद में आने से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. झुलसे लोगों का धनबाद एसएनएमएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. झुलसे लोगों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर है. दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

खिड़की से पेट्रोल फेंक कर लगा दी आग

इस संबंध में अस्पताल में इलाजरत उमेश दास ने बताया कि सभी रात में सोए हुए थे. इस दौरान पानी गिरने की आवाज आई. देखने पर मालूम हुआ कि वह पानी नहीं, बल्कि पेट्रोल था. घर के नीचे चारों ओर भारी मात्रा में पेट्रोल फैला हुआ था. बाहर से घर का दरवाजा बंद था. इसलिए कोई भी बहार नहीं निकल सका. इस क्रम में किसी ने खिड़की से माचिस जलाकर घर में फेंक दिया. जिससे पूरे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फिर अचानक से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद घर की छत ऊपर की ओर क्षतिग्रस्त हो गई. दीवार की ईंट टूटकर नीचे गिर गई.

जानकारी देते अग्निपीड़ित उमेश दास. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक महिला की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

ब्लास्ट और आग लगने के बाद ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और किसी तरह घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में उमेश दास की सास बेदानी देवी की मौत हो गई है. जबकि उमेश की पत्नी सबिता देवी, छोटा बेटा सन्नी और ससुर टुकून रविदास बुरी तरह झुलस गए. सबिता देवी और टुकून रविदास को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. सन्नी की भी स्थिति ठीक नहीं है. वहीं बड़ा बेटा संदीप कुमार और बेटी लक्ष्मी कुमारी का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

पीड़ित ने अस्पताल में दिया बयान

आगजनी की घटना में उमेश दास भी बुरी तरह झुलस गए हैं.उमेश दास ने बताया कि उनके सास और ससुर कोलकाता में रहते हैं. शुक्रवार को ही दोनों उनके घर पहुंचे थे. घटना में सास बेदानी की मौत हो गई है. जबकि ससुर टुकून की स्थिति नाजुक है. उन्होंने बताया कि हमारा किसी के साथ कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

घर के अंदर जोरदार धमाका, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे, महिला की मौत - ONE PERSON DEATH IN BLAST

देवघर में आगजनी की घटना, मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात - ARSON INCIDENT

धनबाद में आगजनी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद लगा दी झोपड़ी में आग - HUT SET ON FIRE

ABOUT THE AUTHOR

...view details