अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सुरजेवाला, शैलजा, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. सुरजेवाला पर उन्होंने कहा कि छिपकर बोलना कमजोर लोगों की निशानी है.
सुरजेवाला और शैलजा दोनों हुड्डा की नकल करते हैं : दरअसल, इग्नू बोर्ड के पेपरों में नकल को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा था कि हरियाणा में आजकल खुल्लम-खुल्ला नकल राज चल रहा है, जिस पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला खुद भूपिंदर सिंह हुड्डा की ही नकल कर रहे हैं, शैलजा भी भूपिंदर हुड्डा की नकल कर रही हैं. इसी कारण से इनका अभी तक विधायक दल का नेता तय नहीं हुआ, नकल तो ये लोग कर रहे हैं.
अनिल विज का बयान (Etv Bharat) छिपकर बोलना कमजोर लोगों की निशानी :वहीं सुरजेवाला ने ये भी कहा था कि फर्जी डिग्री और नकली सर्टिफिकेट की बात पुरानी है. अब भाजपा सरकार में शिक्षा माफियों के संरक्षण की नई कहानी है. जिस पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर सुरजेवाला सीधा सीधा बोलेंगे तो उन्हें जवाब मिलेगा, अब वे छिप कर बोलेंगे तो ये कमजोर आदमी को निशानी है.
खड़गे को बाहर खड़ा कर उनका अपमान किया गया : अनिल विज ने प्रियंका गांधी के बयान पर भी पलटवार किया है. दरअसल, प्रियंका ने कहा था कि वायनाड की जनता की सेवा पूरे दिल से करेंगी. जिस पर मंत्री विज ने कहा कि उन्होंने कभी किसी की सेवा की हैं? इस खानदान ने सेवा तो कर दी खड़गे की, नामांकन भरने के वक्त उनको बाहर खड़ा कर दिया गया, अंदर सिर्फ गांधी परिवार था. माना इलेक्शन कमीशन की हिदायत है, लेकिन उनको जरा भी शर्म होती तो अपना एक आदमी कक्ष में कम कर देते लेकिन कांग्रेस मतलब ही है गांधी परिवार.
झूठ बोलने की खुद की सजा तय करें विपक्ष: मंत्री विज ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया. दरअसल, अखिलेश ने कहा था कि दागियों और दगा देने वाले बीजेपी के संगी साथियों को महाराष्ट्र में करारी शिकस्त मिलेगी. इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ये सारे डायलॉग तो विपक्ष के नेता हरियाणा के लिए भी बोलते थे, लेकिन सभी गलत साबित हो गए. पहले तो सभी जनता के सामने झूठ बोलने की अपनी-अपनी सेल्फ सजा तय करें. महाराष्ट्र में भी भाजपा ही विजयी होगी.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा का 'गब्बर' अभी गुस्से में है, कबूल नहीं नायब सैनी के दिए नये मंत्रालय, सोशल मीडिया पर लिखा पूर्व मंत्री