राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दरगाह क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा, 'भारत मेरी शान है, तिरंगा मेरी जान' है का दिया नारा

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के गेट से गणतंत्र दिवस से पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने दरगाह आने वाले जायरीन और स्थानीय लोगों को तिरंगा वितरित किया.

दरगाह क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा
दरगाह क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 10:23 PM IST

दरगाह क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के गेट से गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा रैली में अल्पसंख्यक महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्थानीय मुस्लिम समुदाय के विशिष्ट लोगों और व्यापारियों ने हाथ में तिरंगा लेकर धान मंडी तक तिरंगा यात्रा निकाली. दरगाह में खादिम सैयद फकर चिश्ती ने बताया कि इस यात्रा का मकसद लोगों में भाईचारा, मोहब्बत और देश प्रेम का संदेश देना था. तिरंगा यात्रा के दौरान 1100 से अधिक तिरंगे झंडे और बैज लोगों को वितरित किए गए. तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए.

त्यौहार की तरह मानने का संकल्प :तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने जायरीन और स्थानीय लोगों को संकल्प दिलाया कि जिस प्रकार से बाकि के त्यौहार मनाए जाते हैं, उसी प्रकार से गणतंत्र दिवस भी मनाएंगे. दरगाह में खादिम सैयद फकर चिश्ती ने बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है.

इसे भी पढ़ें-अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मना पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव, आज मुस्लिम समुदाय देगा स्वच्छता का संदेश

भारत मेरी शान है, तिरंगा मेरी जान है का नारा :खादिम ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का त्यौहार है. हम सबको मिलकर यह त्यौहार मनाना चाहिए. गणतंत्र दिवस का दिन बहुत बड़ा है, इस उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जायरीन, स्थानीय लोगों और दुकानदारों को तिरंगे झंडे वितरित गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि भारत मेरी शान है और तिरंगा मेरी जान है के नारे के साथ यह महापर्व मनाएं'.

Last Updated : Jan 25, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details