रायसेन। शहर में टाइगर की दहशत से सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार को एक टाइगर रायसेन शहर के मैरिज हाल रॉयल गार्डन के पास घूमता हुआ नजर आया. टाइगर ने छलांग लगाकर मैरिज हाल की बाउंड्रीवाल पार की और अंदर घुस गया. जानकारी के मुताबिक, टाइगर रायसेन शहर के रॉयल गार्डन में घूमता हुआ नजर आया. पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर जब तक टाइगर जंगल की और चला गया था.
मैरिज हॉल में घुसा टाइगर
बुधवार को सुबह 6:00 से 7:00 बजे के करीब रायसेन शहर के विदिशा मार्ग पर बने रॉयल गार्डन शीतल सिटी क्षेत्र के आसपास टाइगर का मूवमेंट देखा गया. टाइगर ने छलांग लगाकर रॉयल गार्डन में बनी हुई दीवार को पार करने की कोशिश की, जिसमें दीवार का एक हिस्सा भी टूट गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब रॉयल गार्डन के मालिक ने दीवार को टूटा हुआ देखा तो उसने अपने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें देखकर मालूम चला कि गार्डन में टाइगर आया हुआ था.
Also Read: |