रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज अंतर्गत आने वाले सांवल्दे कसेरूवा नाले के पास जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. चार घंटे बाद महिला का शव बरामद किया गया.
लकड़ी बीनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला:ग्रामीण महिला गंगा देवी ने कहा वह आज दोपहर 3 बजे लकड़ी बीनकर आ रहीं थी. इसी बीच सांवल्दे कसेरवा नाले के पास उनके सामने ही बाघ महिला को उठाकर ले गया. वहीं ग्रामीण महेश जोशी ने बताया कि कल चुकुम गांव में एक व्यक्ति को बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. अब आज सांवल्दे पश्चिमी गांव की महिला को बाघ ने हमला करके उसे भी मौत के घाट उतार दिया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठी मांग:ग्रामीण ने कहा कि मृतक महिला का नाम दुर्गा देवी उम्र 50 साल है. मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी और वह लकड़ी-घास बेचकर अपना भरण-पोषण करती थी. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और महिला पर हमला करने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करके गोली मारी जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.