छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ सिद्धबाबा मंदिर के चोर गिरफ्तार, पुजारी ही निकला मास्टरमाइंड, नकदी और चोरी का माल बरामद - Manendragarh Siddhababa temple - MANENDRAGARH SIDDHABABA TEMPLE

Manendragarh Siddhababa Temple मनेंद्रगढ़ के सिद्धबाबा मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में मंदिर के ही पुजारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Manendragarh Siddhababa Temple
सिद्धबाबा मंदिर में हुई चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:52 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेन्द्रगढ़ सिद्धबाबा मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस चोरी में मंदिर का पुजारी भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक नकदी समेत 20 हजार का माल बरामद किया है.


कब हुई थी चोरी ?:पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर समिति के सदस्य विकास श्रीवास्तव ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें मनेन्द्रगढ़ सिद्धबाबा मंदिर के पुजारी श्रीकान्त से पूछताछ की गई.श्रीकांत ने बताया कि अनिल बाबा दिनांक 23 अप्रैल 2024 की रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर से वापस मंदिर आया तो देखा की दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. मंदिर समिति के सदस्य की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

नकदी समेत दानपेटी बरामद

पुजारी ही निकला चोर :जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मनी मोहल्ले का रहने वाला मोहम्मद समीम रात में सिद्धबाबा मंदिर की ओर घूम रहा था. मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह को सूचना दी गई.जिस पर शमीम खान को घेराबंदी करके पकड़ा गया.पूछताछ करने पर पता चला कि शमीम ने मंदिर के पुजारी अनिल के कहने पर चोरी की है.जिसके बाद पुलिस ने अनिल बाबा को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने 4189 रूपए और अनिल कुमार उर्फ अमरनाथ बाबा के कब्जे से 3000 रुपए और दान पेटी बरामद किया गया.

कवर्धा के कामठी में कातिल बेटा गिरफ्तार, जायदाद के लिए पिता की ली थी जान - Son Arrested For Kills Father
लड़कों के साथ घूमती थी बेटी इसलिए टांगी से काट डाला, रूह कंपा देनी वाली क्राइम स्टोरी - Father Murdered Daughter In Surguja
पत्नी को गंदी नीयत से देखता था पिता, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Son Murdered Father In Bilaspur

ABOUT THE AUTHOR

...view details