कुल्लू:इन दिनों बाहरी राज्यों से सैलानी भी पहाड़ों के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर सैलानी सोलंग नाला, अटल टनल के माध्यम से लाहौल का रुख कर रहे हैं. वहीं, मनाली में हामटा भी अब सैलानियों के पसंद बनता जा रहा है. यहां पर सैलानी बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं और अपनी इस यात्रा को भी यादगार बना रहे हैं.
सैलानी हजारों की संख्या में यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय पर्यटन कारोबारी ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि यहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने चाहिए और सैलानियों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि यहां पर सैलानियों को सभी सुविधाएं मिल सकें और स्थानीय लोगों को भी पर्यटन के माध्यम से घर द्वार पर रोजगार मिल सके.
हामटा पास पहुंचे सैलानियों का कहना है कि वों बर्फ देखने की चाहत को लेकर यहां आए थे. सोलंग नाला में बर्फ खत्म हो चुकी है, लेकिन हामटा पास पर उन्हें काफी ज्यादा बर्फ देखने को मिली, जिसके चलते उनकी ये यात्रा हमेशा यादगार बनी रहेगी, लेकिन यहां पर वाहनों की पार्किंग और शौचालय न होने के चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं, हामटा पास में स्थानीय कारोबारी अंजू ठाकुर, रिंकू ठाकुर ने भी सरकार से मांग रखी कि यहां पर अब सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है और पूरे इलाके में ऐसे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो यहां पर जल्द से जल्द पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय की यहां पर व्यवस्था करें, ताकि सैलानियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. गौर रहे कि पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों में इन दिनों सैलानियों की भरमार है और सैलानी यहां पर साहसिक गतिविधियों का भी मजा ले रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते यहां का पर्यटन कारोबार एक बार फिर से चमक पड़ा है.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के विधासभा क्षेत्र में 8 प्राथमिक स्कूलों में लग सकता है ताला, जानिए क्यों