जोधपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) की दो-दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक रविवार को जोधपुर स्थित रघुवंशपुरम आश्रम में संपन्न हुई. इस बैठक में शैक्षिक, सामाजिक, संगठनात्मक, पर्यावरणीय, सांस्कृतिक, खेल और सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई और आगामी कार्यों की योजना भी तैयार की गई. देशभर से कुल 102 प्रतिनिधि इस बैठक में रहे. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह मुकुंद सी. आर. विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में वर्तमान शैक्षिक, राष्ट्रीय एवं सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. देश में शैक्षिक संस्थानों में सुधार, विद्यार्थियों की उनके परिसर से रुचि बढ़ाने के लिए 'परिसर चलो अभियान', शुल्कवृद्धि पर रोकथाम, विभिन्न आयाम-गतिविधियों एवं अभियानों के माध्यम से विद्यार्थियों की कला और कौशल में वृद्धि आदि विषयों पर मंथन करके विद्यार्थी आंदोलन की आगामी दिशा निर्धारित की गई. इस वर्ष के विशेष उपलक्ष्य जैसे भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष, स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, रानी दुर्गावती की पंचशती पूर्ति और संघ शताब्दी वर्ष जैसे विशेष अभियानों की योजनाएं भी बनाई गईं.