जोधपुर:स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त जोधपुर का संदेश देने के लिए आयोजित होने वाली तीसरी एसके जोधपुर मैराथन के तहत शहर के लोग रविवार 15 दिसम्बर को दौड़ेंगे. संस्कृति युवा संस्था की भागीदारी में आयोजित होने वाली इस मैराथन में देशभर से धावक हिस्सा लेने आ रहे हैं. मुख्य आकर्षण अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे होंगी.
जोधपुर पहुंचे अभिनेता राहुल देव ने शनिवार को कहा कि लाइफ चाहे कितनी भी बिजी हो, लेकिन अपनी सेहत के लिए लोगों को समय निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग काफी मेहनतकश होते हैं, इसलिए ज्यादा फिट भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी वीर हुए हैं. वे राजस्थान और पंजाब की धरती से निकले हैं. क्योंकि यहां के लोगों का खान-पान बहुत अच्छा है. लोग बाजरा खाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदा करता है. अभिनेता ने कहा कि हमारा युवा भी बहुत जागरुक है, लेकिन एक बड़ी आबादी आलस्य का शिकार है. इसलिए सेहत के लिए सभी को समय निकालना होगा.
अभिनेता राहुल देव (ETV Bharat Jodhpur) पढ़ें: सीएम ने दिखाई ‘रन फॉर यूनिटी‘ मैराथन को हरी झंडी, कहा- सशक्त भारत में लौह पुरूष का अतुलनीय योगदान - मैराथन को दिखाई झंडी
केन्द्रीय मंत्री होंगे मुख्य अतिथि: आयोजक अंशुल जैन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुन्धा गोडसे भी रन में हिस्सा लेकर धावकों का उत्साह वर्धन करेंगे. कई अधिकारी गण भी मैराथन में हिस्सा लेंगे. इनमें नागौर एसपी नारायण टोगस हाफ मैराथन में दौड़ेंगे. वहीं बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग 500 जवानों की टुकड़ी के साथ रन में शामिल होंगे.
तीन कैटेगिरी में होगी मैराथन:मैराथन 21 किमी व 10 किमी की टाइम रन और 3 किमी की नॉन टाइम रन रनिंग कैटेगिरी में होगी. 21 किमी की रन सुबह 4:30 बजे होगी. यह रन एमबीएम विश्वविद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग से प्रारंभ होकर भाटी सर्कल, पुलिस लाइन रोड, अजित भवन, सर्किट हाउस, उम्मेद भवन गेट से यू-टर्न लेकर आटी सर्कल रातानाडा सर्कल, पार्क प्लाजा, पांच बत्ती सर्कल, एयरफोर्स सर्कल से यू-टर्न लेकर वापस एमबीएम विश्वविद्यालय पर संपन्न होगी. इस रूट के दो लूप होंगे. इसी प्रकार सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाली 10 किमी रन के लिए एक लूप पूरा करना होगा. वहीं 3 किमी की नॉन टाइम रन सुबह 7:00 बजे रवाना होगी.
फिटनेस के साथ होगा भरपूर एंटरटेनमेंट: मैराथन में स्वच्छता और फिटनेस के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी ध्यान रखा जाएगा. शहरवासियों को बीएसएफ बैंड और लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां इस दौरान देखने को मिलेंगी. मैराथन में धावकों की सुविधा के लिए मेडिकल स्टेशन, वाटर स्टेशन, ऑरेंज स्टेशन और एनर्जी स्टेशन भी होंगे.