बीकानेर. जिले के लूणकरनसर में डोडा पोस्त के साथ ग्रामीणों की मदद से पकड़े पंजाब के तस्कर गुरजंट सिंह के दोबारा पुलिस गिरफ्त से भागने के मामले में 24 घंटे बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. दूसरी बार भागे तस्कर को पुलिस ने एक खेत से पकड़ लिया. यह तस्कर थानेदार की कार ले भागा था. कार के टायर फट गए थे, इसलिए कार बीच रास्ते छोड़ भागा.
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि तस्करी के अलावा पुलिस गिरफ्त से भागने के मामले में भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, फरार दूसरे साथी दलजीत को लेकर भी पूछताछ करेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर गाड़ियों की चैकिंग की. पुलिस ने एक कार रुकवाई. तभी कार सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस को कार में 150 किलो डोडा पोस्त मिला. पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी कि गुरुवार को एक आरोपी गुरजंट को ग्रामीणों ने खेत से पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.