राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 घंटे में दो बार पुलिस की पकड़ से भागा तस्कर, गिरफ्तार - ESCAPED SMUGGLER ARRESTED

बीकानेर के लूणकरनसर में डोडा तस्कर दो बार पुलिस को चकमा देकर थानेदार की गाड़ी ले भागा. पुलिस ने उसे 24 घंटे में पकड़ लिया.

Punjab smuggler arrested
पुलिस गिरफ्त से भागा तस्कर गुरजंट पकड़ा गया (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 3:12 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरनसर में डोडा पोस्त के साथ ग्रामीणों की मदद से पकड़े पंजाब के तस्कर गुरजंट सिंह के दोबारा पुलिस गिरफ्त से भागने के मामले में 24 घंटे बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. दूसरी बार भागे तस्कर को पुलिस ने एक खेत से पकड़ लिया. यह तस्कर थानेदार की कार ले भागा था. कार के टायर फट गए थे, इसलिए कार बीच रास्ते छोड़ भागा.

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि तस्करी के अलावा पुलिस गिरफ्त से भागने के मामले में भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, फरार दूसरे साथी दलजीत को लेकर भी पूछताछ करेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर गाड़ियों की चैकिंग की. पुलिस ने एक कार रुकवाई. तभी कार सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस को कार में 150 किलो डोडा पोस्त मिला. पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी कि गुरुवार को एक आरोपी गुरजंट को ग्रामीणों ने खेत से पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.

पढ़ें:सब इंस्पेक्टर की वर्दी में पुलिस वैन को टक्कर मार कर भागा तस्कर, 2 घंटे पीछा कर पकड़ा...10 किलो अफीम और 240 किलो डोडा बरामद

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह अपनी कार से पकड़े गए तस्कर गुरजंट को लेकर महाजन जा रहे थे, तभी वह कार सवार दो कांस्टेबल और कार चला रहे थानेदार कश्यप को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, घटना के बाद तुरंत दूसरे थानों को सूचना दी गई. गुरुवार को 24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने गुरजंट को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details