जयपुर : राज्य सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. उपचार के लिए औषधियों का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आवश्यक दवा सूची में नई औषधियों को शामिल करने, पूर्व में उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किए जाने संबंधित निर्णय लिए गए.
साथ ही बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर भी विचार किया गया. बैठक में उपस्थित चिकित्सा व फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए. गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा. इससे रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थानों पर अधिक से अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी.