जयपुर:राजधानी जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शनिवार को 'जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2024' के पहले संस्करण का उद्घाटन हुआ. फेस्टिवल में संगीत, नृत्य, हेरिटेज वॉक, शिल्प, कन्वर्सेशन और व्यंजनों का अद्भुत संयोजन देखने को मिला. इस मौके पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि इस फेस्टिवल से टूरिज्म प्रमोट होगा. यह राजस्थान की कला और संस्कृति का अद्वितीय उत्सव है. इसका आगाज 28 दिसंबर को हुआ और समापन रविवार को होगा.
पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयगढ़ फोर्ट जयपुर और ढूंढाड़ क्षेत्र का गर्वित प्रतीक है. एक ऐसा ऐतिहासिक धरोहर स्थल है, जिसने सदियों से हमारी रक्षा की है. जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल पिछले वर्ष जयगढ़ फोर्ट को आम जनता के लिए खोले जाने की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू हुआ था. इसका उद्देश्य हमारे शहर की अमूर्त धरोहर को सम्मानित करना है. जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल में राजस्थान की कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल सभी समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगा. यहां न केवल कला, शिल्प, साहित्य और व्यंजनों का उत्सव मनाया जाएगा, बल्कि राजस्थान की जीवंत संस्कृति और गौरव का सार भी प्रस्तुत किया जाएगा.
सांस्कृतिक उत्सव का प्रमुख केन्द्र बनेगा फेस्टिवल:टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के रॉय ने कहा कि जयगढ़ फोर्ट हमेशा कला के उपयोग का बेहतरीन उदाहरण रहा है, जिसने हमारी धरोहर के महत्व को बढ़ाया और मूर्त एवं अमूर्त धरोहर के प्रति सम्मान और समझ को बढ़ावा दिया. यह फोर्ट नवाचार और प्रयोग का प्रतीक है. यहां विश्व की सबसे बड़ी तोप बनाई गई थी. यहां का हर पत्थर और ईंट एक अनकही कहानी छुपाए हुए है.उन्होंने कहा कि जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के माध्यम से, हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच बनाना है, जो भविष्य में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की तरह सांस्कृतिक उत्सव का एक प्रमुख केंद्र बन सके.
कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां: पहले दिन की शुरुआत निलोय अहसान जुल्करनैन की 'दागर वाणी ध्रुपद' की प्रस्तुति से हुई, जिसमें 'राग मियां की तोड़ी' की मधुर रचना ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वर्कशॉप्स, कन्वर्सेशन, शिल्प का आयोजन चला.