झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहायक आचार्य परीक्षा स्थगित करने के लिए पारा शिक्षकों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया - Assistant Teacher Exam

Para Teacher. सहायक आचार्य परीक्षा स्थगित करने के लिए पारा शिक्षकों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है.

Assistant Teacher Exam
Assistant Teacher Exam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:13 PM IST

रांची: एक ओर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सहायक आचार्य परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर चुनाव ड्यूटी में शामिल टेट पास पारा शिक्षकों ने इस परीक्षा को लोकसभा चुनाव तक स्थगित करने की मांग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा है.

टीईटी पास सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के पारा शिक्षक ड्यूटी से बंधे हुए हैं. आचार संहिता के दरमियान पारा शिक्षकों के सभी प्रकार की छुट्टी रद्द हैं. वहीं, दूसरी ओर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 27 अप्रैल से सहायक आचार्य की परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में चुनाव कार्य में लगे पारा शिक्षक कैसे इसमें शामिल होंगे यह समझा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि टेट पास पारा शिक्षक जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, उन्हें चुनाव कार्य हेतु सभी जिलों में ट्रेनिंग दी जा रही है. बहुत सारे पारा शिक्षक ट्रेनर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, इतना ही नहीं बीएलओ के कार्य को भी वे संभाल रहे हैं. ऐसे में परीक्षा में शामिल होना इन शिक्षकों के लिए मुश्किल है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से इस संबंध में संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए टेट पास पारा शिक्षकों ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया है.

पारा शिक्षकों के लिए 50% सीट है सहायक आचार्य के लिए रिजर्व

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित हो रहे हैं सहायक आचार्य परीक्षा में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित हैं. ऐसे में यह परीक्षा इनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि बड़ी संख्या में टेट पास पारा शिक्षकों ने इसमें आवेदन किया है. 1-5 वर्ग के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की परीक्षा 27 अप्रैल से होनी है जिसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रांची, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में कई परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

सहायक आचार्य भर्ती नियमावली में संशोधनः आरक्षित वर्गों को मिलेगी न्यूनतम प्राप्तांक में 05 से 07 फीसदी की छूट

उर्दू सहायक आचार्य के 7232 पद सृजित: मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही नियुक्ति का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details