लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में पकरी इलाके में सवारी लेकर जा रहे टैक्सी चालक को स्कूटी सवार महिला ने गाड़ी से बाहर खींचकर जमकर पीटा. साथ ही अभद्रता भी. महिला इतने पर भी नहीं रुकी उसने टैक्सी में बैठे पैसेंजर से भी अभद्रता करते हुए मारपीट की. पीड़ित चालक ने जान बचाने के लिए किसी तरह 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चालक की जान बचाई. जिसके बाद ड्राइवर ने आशियाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पीड़ित टैक्सी चालक जो कानपुर का निवासी है उसने अपने दिए तहरीर में बताया कि, 1550/492 चंद्रशेखर आजाद विद्यालय के पास शनिवार दोपहर बाद करीब पौने दो बजे वह मानस नगर से सवारी लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क के पास गोमती नगर जा रहा था, अभी वह आशियाना कोतवाली क्षेत्र के पकरी इलाके के पास पहुंचा था कि स्कूटी नम्बर यूपी 33- पी 3162 सवार नाबालिक किशोरी ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी,उसकी मां पीछे बैठी थी. स्कूटी सवार महिला जब बगल से निकली तो चालक ने उससे कहा कि स्कूटी थोड़ा देखकर चलाया करो.
थप्पड़बाज महिला ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा (Video Credit; ETV Bharat) ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि महिला ने स्कूटी टैक्सी के आगे लगा दी. भड़की महिला ने चालक को गाड़ी से नीचे खींच लिया और अभद्रता करने के साथ मारपीट करने लगी. टैक्सी में बैठे पैसेंजर सिद्धार्थ द्विवेदी ने भी बीच बचाव का प्रयास किया तो उनको भी गाली दी और हमलावर हो गई. किसी तरह चालक ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर महिला ने चालक को छोड़ा तब जाकर उसकी जान बची.
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आशियाना कोतवाली लेकर गई. पीड़ित चालक ने बताया कि उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं बाईं आंख लाल हो गई और उससे धुंधला दिख रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह महिला से मार खाता रहा और बचाव भी नहीं कर पाया. अगर हाथ पकड़ लेता तब भी अपराधी होता. पीड़ित चालक ने आशियाना कोतवाली पहुंच कर आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी. इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली पर मौजूद हैं, चालक ने तहरीर दी है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज