राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 थानों की टीमों ने चंबल घाट पर मारा छापा, 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, दो बजरी माफिया गिरफ्तार

धौलपुर में पुलिस ने चंबल घाट पर छापमार कार्रवाई की. इस दौरान 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई और 2 बजरी माफिया गिरफ्तार किए गए.

Action against gravel mafia
अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

धौलपुर:अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस थानों की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के देव का पूरा चंबल घाट के आसपास बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. देर रात की गई कार्रवाई में अधिकांश बजरी माफिया बीहड़ में कूद कर फरार हो गए.

धौलपुर पुलिस ने चंबल घाट पर की छापमार कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में अवैध माइनिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत धौलपुर पुलिस लगातार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया बीती रात पुलिस को इनपुट मिला की कोतवाली थाना इलाके में देव का पूरा गांव के नजदीक चंबल नदी के घाट पर बजरी माफिया अवैध तरीके से बजरी का परिवहन कर रहे हैं. धौलपुर कोतवाली, सदर, निहालगंज, मनिया, सैपऊ, दिहोली, बसई डांग, बाड़ी सदर, बाड़ी कोतवाली, डीएसटी टीम, पुलिस लाइन का जाप्ता एवं वन विभाग की टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया.

पढ़ें:अवैध चंबल बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पार्वती के बीहड़ में कूदकर भागे बदमाश

करीब 10 पुलिस थानों की टीम ने चंबल घाट पर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरे हुए 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. वहीं आरोपी 19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र कृष्ण निवासी भूड़ा एवं 35 वर्षीय रामहेत पुत्र रामअख्तियार निवासी नथुआ का पुरा को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details