धौलपुर:अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस थानों की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के देव का पूरा चंबल घाट के आसपास बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. देर रात की गई कार्रवाई में अधिकांश बजरी माफिया बीहड़ में कूद कर फरार हो गए.
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में अवैध माइनिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत धौलपुर पुलिस लगातार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया बीती रात पुलिस को इनपुट मिला की कोतवाली थाना इलाके में देव का पूरा गांव के नजदीक चंबल नदी के घाट पर बजरी माफिया अवैध तरीके से बजरी का परिवहन कर रहे हैं. धौलपुर कोतवाली, सदर, निहालगंज, मनिया, सैपऊ, दिहोली, बसई डांग, बाड़ी सदर, बाड़ी कोतवाली, डीएसटी टीम, पुलिस लाइन का जाप्ता एवं वन विभाग की टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया.