लक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसके तहत एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आज उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल अलग क्षेत्रों से पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरे हुए पांच वाहन सीज करने की कार्रवाई की है.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर सभी नई चेक पोस्ट पर भी खास सतर्कता बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि थाना और कोतवाली की पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के अपराधियों पर नकेल कसी जाए और तय समय पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई जाए. इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चुनाव के दौरान हर गतिविधि पर ध्यान दिया जाए और बॉर्डर क्रॉस कर रहे लोगों पर नजर रखी जा सके.