उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज, अलर्ट मोड पर पुलिस, हरिद्वार एसएसपी ने बॉर्डर का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की सर गर्मियां तेज हो गई हैं, जिसको लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. इसी कड़ी में एसएसपी लक्सर खानपुर बॉर्डर पर पहुंचे और बारीकियां से बॉर्डर का निरीक्षण किया.

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 7:20 PM IST

लक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसके तहत एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आज उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल अलग क्षेत्रों से पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरे हुए पांच वाहन सीज करने की कार्रवाई की है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर सभी नई चेक पोस्ट पर भी खास सतर्कता बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि थाना और कोतवाली की पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के अपराधियों पर नकेल कसी जाए और तय समय पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई जाए. इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चुनाव के दौरान हर गतिविधि पर ध्यान दिया जाए और बॉर्डर क्रॉस कर रहे लोगों पर नजर रखी जा सके.

इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर व भिक्कमपुर क्षेत्र में पांच वाहनों को पकड़ा है. सभी वाहन अवैध खनन सामग्री से भरे हुए थे. इसके बाद सभी वाहनों को पकड़कर लक्सर कोतवाली लाया गया और संबंधित धाराओं में सीज कर दिया गया है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने पांच वाहनों को सीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details