श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर चुनावी जंग बेहद रोचक होती जा रही है. यहां कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पर भरोसा जताया. उन्हें पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया. कैंडिडेट बनाये जाने के बाद अनिल बलूनी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अनिल बलूनी ने कोटद्वार से चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. जिसके बाद आज अनिल बलूनी श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी से खास बातचीत की. जिसमें अनिल बलूनी ने चुनावी सवालों के साथ ही अपने प्रचार के बारे में खुलकर बात की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल बलूनी ने कहा आईटी समन के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अनिल बलूनी ने कहा इनकम टैक्स अपने नियमों के तहत काम कर रहा है. इसमें केंद्र का कोई राल नहीं है. उन्होंने कहा चुनाव को देखते हुए गणेश गोदियाल बेचारे बनने की कोशिश कर रहे हैं. अनिल बलूनी ने कहा ईमानदार व्यक्ति को कभी भी इनकम टैक्स का नोटिस नहीं आता. अगर उनके संस्थान में वित्तीय अनियमिताएं पाई गई हैं तभी उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस आया है. अनिल बलूनी ने कहा कांग्रेस पलायन, विकास के मुद्दों को भटकाने के लिए सिम्पेथी बटोरने के प्रयास में है.
अनिल बलूनी ने कहा पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी 5 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. अनिल बलूनी ने कहा भाजपा देशभर में 400 से अधिक सीटों को जीत कर रिकॉर्ड बनाने जा रही है.उन्होंने आगे कहा पूरा चुनाव जनता ने टेकओवर किया हुआ है. जनता भाजपा को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. उन्होंने कहा जिन जगहों पर चुनाव बहिष्कार की बात आ रही है वे स्वयं उन जगहों पर जाकर लोगो से बात करेंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल बलूनी ने बताया 26 मार्च को वे नॉमिनेशन करेंगे. इस दिन सीएम धामी के साथ ही अनय कई बड़े नेता भी उनके साथ खड़े होंगे. अनिल बलूनी ने कहा नॉमिनेशन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है.
अनिल बलूनी ने तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे को लेकर भी अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा दो दिन के प्रवास पर वे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में रहे. दोनों ही जिलों में उन्हें अपार जनसमर्थन मिला. उन्होंने कहा वे जनता के बीच पलायन रोकने , रोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए वोट मांग रहे हैं. अगर वे जीत कर संसद पहुंचते हैं तो इन दो मुद्दों को लेकर वे कार्य करेंगे. उन्होंने कहा जल्द वे गढ़वाल लोक सभा सीट को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी करने जा रहे हैं.