कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी पर बांग्लादेशी नागरिक के प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने सपा विधायक इरफ़ान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं इस मामले पर पिछले कई माह से एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई का दौर चल रहा था.
इसमें सोमवार देर शाम एमपी एमएलए कोर्ट से हीं सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को जमानत (SP MLA Irfan Solanki gets bail from Kanpur MP MLA Court) दे दी गयीं. इसकी पुष्टि सपा विधायक के अधिवक्ता शिवाकान्त दीक्षित ने की. उन्होंने बताया कि सपा विधायक को फिलहाल जमानत मिल गयीं है, मगर वो जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.
महाराजगंज जेल में बंद हैं सपा विधायक: मौजूदा समय में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी सूबे की महाराजगंज जेल में बंद हैं. दरअसल जाजमऊ निवासी एक महिला ने सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत कई अन्य सहयोगियों पर आगजनी का मुकदमा दर्ज कराया था. उस मुकदमे के बाद से सपा विधायक के सितारे गर्दिश में पहुंच गए.