देहरादून: उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए पुलिस विभाग जल्द ही एक्शन प्लान तैयार करने जा रहा है. इसके तहत विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों को SOP बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के भी आदेश जारी किए गए है.
उत्तराखंड पुलिस विभाग शीतकालीन यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए कार्य योजना पर काम कर रहा है. चारधाम में शीतकालीन प्रवास की यात्रा के ट्रैफिक प्लान और सुरक्षित यात्रा से संबंधित एक्शन प्लान को तैयार किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों को SOP तैयार करने के लिए कहा गया है. पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने विभिन्न जिलों के SSP और SP की बैठक ली. इसमें देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए अधिकारियों को प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. खास बात यह है कि अधिकारियों को संबंधित जिलों में एक राजपत्रित स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बैठक के दौरान चार धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों और चारधाम यात्रा मार्गों पर जरूरत के लिहाज से पुलिस बल का बिंदु वार व्यवस्थापन करने के लिए भी कहा गया है. बैठक में हर दिन श्रद्धालुओं और वाहनों की भी पूरी जानकारी गढ़वाल परिक्षेत्र के जरिए पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. इस दौरान शीतकालीन प्रवास स्थलों में मंदिर समितियां के पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक कर सुरक्षा संबंधी रूपरेखा भी पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयार की जाएगी. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के अलावा विभिन्न आकस्मिक घटनाओं के लिए भी कंटीन्जेंसी प्लान तैयार किया जाएगा.
यात्रा रूट पर ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए भी रणनीति तैयार होगी. साथ ही ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई की जाएगी. चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करते हुए जरूरी कार्यों को भी करवाया जाएगा. इस तरह पुलिस विभाग शीतकालीन यात्रा को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति पर काम करेगा. जिससे शीतकालीन चारधाम यात्रा को बेहतर बनाया जा सके.
पढे़ं-अब कपाट बंद होने के बाद भी होंगे चारधाम दर्शन, बर्फबारी के बीच बरतें ये सावधानियां, मिलेगी 25 फीसदी छूट -