सोनीपत:जिले के गांव दुभेटा की बेटी अदिति श्योराण अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. अदिति का चयन बीसीसीआई की तरफ से आयोजित होने वाली वनडे ट्राॅफी के लिए किया गया है. उनकी योग्यता को देखते हुए कम आयु में ही अंडर-19 टीम में उन्हें मौका दिया गया है.
अदिति को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. वो टॉप आर्डर की बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती है. उनके चयन के बाद उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. वनडे ट्रॉफी 4 जनवरी से गुजरात स्थित सूरत में आयोजित की जाएगी.
9वीं कक्षा की छात्रा है अदिति : बता दें कि 15 साल की अदिति का बचपन गांव दुभेटा में ही बीता है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव खानपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हुई है. वो फिलहाल चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं. उनके दादा रघबीर सिंह हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत्त है. उन्होंने गोहाना में अपनी सेवाएं दी थी.
अंडर 15 की वनडे ट्रॉफी भी खेल चुकी अदिति : दादा रघबीर सिंह श्योराण ने बताया कि अदिति ने टीम में चयन के लिए तीन वर्षों से कड़ी मेहनत की है. उन्हें उम्मीद है कि अदिति आने वाले समय में देश के लिए खेलेगी. अदिति को आगे बढ़ाने में दादी मूर्ति देवी और मां अनू श्योराण का खास योगदान रहा है. अनू श्योराण शिक्षा विभाग में चंडीगढ़ में प्राध्यापिका है. अदिति साल 2023 में अंडर-15 महिला आयु वर्ग में वनडे प्रतियोगिता खेल चुकी हैं. अदिति ने वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाई थी.
लड़कों की एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही अदिति : बता दें कि फिलहाल अदिति श्योराण चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट सीख रही हैं. यहीं से महान क्रिकेटर युवराज सिंह और कपिल देव निकले हैं. अदिति की प्रतिभा देखकर प्रशिक्षक ने उसे लड़कों की क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिया था. अदिति ने वर्ष 2024 में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एशिया के सबसे बड़े गली क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थी.
मंत्री बेदी ने किया सम्मानित : अदिति ने कड़ा अभ्यास कर 15 किलो वजन कम कर खुद को फिट किया. सुबह चार बजे से मैदान पर अभ्यास करती है. अदिति ने कहा कि वो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. अदिति का लक्ष्य महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेलना है. आज गणतंत्र दिवस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने अदिति को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें :अंबाला के योगेश्वर दत्त ने गोल्ड मेडल के साथ जीता बेस्ट जिमनास्ट का खिताब, हरियाणा का नाम किया रोशन