सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे- 44 पर बहालगढ़ के ऊपर रेत से भरे ट्रक में एक तेज रफ्तार केमिकल से भरे ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. देखते ही देखते केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए. राहत की बात यह है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए बहालगढ़ फ्लाईओवर को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. फ्लाईओवर बंद होने से चंडीगढ़-दिल्ली और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी लंबा जाम देखने को मिला. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी केमिकल को नष्ट करने की कोशिश में जुटे हैं.
सोनीपत में केमिकल से भरे ट्रक में आग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर एक रेत से भरे हुए ट्रक में केमिकल से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के साथ ही केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई. केमिकल से भरे ट्रक में आग लगने पर वाहन चालकों में भय का माहौल देखने को मिला.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम: ट्रक सोडियम केमिकल से भरा था. ऐसे में कोई नुकसान न हो इसलिए बहालगढ़ थाना पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया. जिसके चलते चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम लग गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी केमिकल को पानी के नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.