हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, रेत से भरे ट्रक में टक्कर के बाद हुआ हादसा

Sonipat Road Accident: सोनीपत में नेशनल हाईवे- 44 पर बहालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर केमिकल से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने रेत से भरे ट्रक में टक्कर मार दी. इसके बाद केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, हादसे के चलते मार्ग में लंबा जाम लग गया, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Fire broke out in truck filled with chemicals in Sonipat
सोनीपत में केमिकल से भरे ट्रक में आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 6:51 AM IST

सोनीपत में केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे- 44 पर बहालगढ़ के ऊपर रेत से भरे ट्रक में एक तेज रफ्तार केमिकल से भरे ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. देखते ही देखते केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए. राहत की बात यह है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए बहालगढ़ फ्लाईओवर को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. फ्लाईओवर बंद होने से चंडीगढ़-दिल्ली और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी लंबा जाम देखने को मिला. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी केमिकल को नष्ट करने की कोशिश में जुटे हैं.

सोनीपत में केमिकल से भरे ट्रक में आग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर एक रेत से भरे हुए ट्रक में केमिकल से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के साथ ही केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई. केमिकल से भरे ट्रक में आग लगने पर वाहन चालकों में भय का माहौल देखने को मिला.

हादसे के बाद लगा लंबा जाम: ट्रक सोडियम केमिकल से भरा था. ऐसे में कोई नुकसान न हो इसलिए बहालगढ़ थाना पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया. जिसके चलते चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम लग गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी केमिकल को पानी के नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.

सोनीपत में एक्सीडेंट के चलते लंबा जाम: फायर ब्रिगेड कर्मचारी संदीप ने बताया "बहालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर रेत से भरे हुए टक्कर में पीछे चल रहे सोडियम केमिकल से भरे हुए ट्रक की टक्कर हो गई. इसके बाद ट्रक में आग लग गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन केमिकल से भरे ट्रक की मेन वॉल लीक होने की वजह से लगातार केमिकल निकल रहा है. आम जनता को इसकी वजह से कोई नुकसान न हो इसलिए पानी की वजह से केमिकल को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है."

ये भी पढ़ें:सावधान! साइबर ठगी के मास्टरमाइंड बन रहे बैंक अधिकारी, 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर करेगा शादी, दुल्हन बनेगी राजस्थान की लेडी डॉन, कोर्ट से मिली पैरोल

Last Updated : Mar 8, 2024, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details