सोलन:हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी में सोशल मीडिया में देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने का मामला सामने आया है. मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि मोबाइल फोन पर जिस मैसेंजर पर यह फोटो मिले हैं, उसमें 500 से अधिक लोग शामिल हैं. ग्रुप के अंदर पंजाबी और बंगाली में कुछ शब्द लिखे गए हैं. जिनकी जांच करवाई जा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर इन आरोपियों ने इसे फेसबुक मैसेंजर पर वायरल किया था. मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. बद्दी के भुडड बैरियर के पास एक सैलून संचालक की दुकान से इस मामले का खुलासा हुआ. राजन उर्फ कमल कांत ने इसकी पुलिस थाना बद्दी में शिकायत की. अपनी शिकायत में कमल कांत ने बताया कि वह जब उस सैलून पर गया तो वहां पड़े मोबाइल पर उसने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर देखी. जिसके बाद उसने मोबाइल में देखा तो उसमें काफी सारी देवी-देवताओं की गंदी तस्वीरें स्टोर थी. इस बारे में उसने वहां मौजूद मोबाइल के मालिक से पूछताछ की और सारे मामले की जानकारी पंचायत मलपुर की प्रधान सरोज देवी को दी. सरोज देवी ने आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.