सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ एक अपराधी घायल हो गया है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन्दौली गांव में एक अपराधी प्रमोद यादव भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ अपने साथियों को लेकर वहां पर छिपा हुआ है. वो कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक था.
पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बीती देर रात एसआईटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर इंदौली गांव छापेमारी कर दी. इस दौरान अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसने पुलिस से अपने घर पर भारी संख्या में हथियार छिपाकर रखे जाने की बात बताई, जिस पर पुलिस उसे अपने साथ उसके घर लेकर पहुंच गई. घर पर अपराधी प्रमोद यादव ने छिपाकर रखे हथियार से मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अपराधी प्रमोद यादव को पैर में गोली लगी है.
प्रमोद यादव पर दर्ज है दर्जनों कांड: बता दें कि बीती रात पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी, जिसमें प्रमोद यादव के पैर में गोली लगी है. प्रमोद यादव पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव का आसपास के क्षेत्र में काफी दहशत बना हुआ था और यह पुलिस के लिए सर दर्द भी था.