कुचामनसिटी.प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी शनिवार को कुचामन पहुंचे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बागड़ी ने राज्य की भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में भाजपा की सरकार बने महज छह माह हुए हैं, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने घोषणापत्र में किए करीब 45 फीसदी वादों को पूरा भी कर दिया है. ऐसे में आज राज्य की जनता भजनलाल सरकार की कार्य प्रणाली से खुश है.
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. ऐसे में हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दोगुनी रफ्तार से देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए काम करेंगे. वहीं, इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए बागड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल झूठ और जुमलेबाजी करती है. ये वो पार्टी है, जो चुनाव के दौरान बढ़ चढ़कर घोषणाएं करती है, लेकिन बाद ये लोग सब कुछ भूल जाते हैं.