मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अफसर बनने के लिए सर्विस लेन पर रनिंग कर रही छात्राओं पर चढ़ा ट्रक - SHIVPURI ROAD ACCIDENT

शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई, जबकि 2 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Shivpuri road accident
ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, 2 छात्राएं गंभीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 5:39 PM IST

शिवपुरी :शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाइवे स्थित कांकर तालाब की पुलिया के पास हुआ. ट्रक की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर घायल छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सड़क हादसे का शिकार छात्राएं पुलिस अफसर बनने के लिए तड़के उठकर दौड़ का अभ्यास करती थीं.

खेल प्रतियोगिता की तैयारी में भी जुटी थीं छात्राएं

कांकर गांव में संचालित प्राइवेट स्कूल में कुछ ही दिनों बाद खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसकी तैयारियों में स्कूली छात्राएं जुटी हैं. रोज की तरह दौड़ने के लिए बुधबार सुबह साढ़े 4 बजे 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की अंजली पुत्री कप्तान पाल, 9 वीं कक्षा की छात्रा कविता प्रजापति (15), 9 वीं कक्षा की छात्रा पायल रजक (14) के साथ नेनसी पाल, परी और उसका भाई जोनेश प्रजापति गांव से बाहर निकलकर शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे पर पहुंचे. सुबह 5 बजे छात्राएं हाइवे की सर्विस लाइन पर दौड़ लगा रही थीं. इसी दौरान कांकर तालाब की पुलिया के पास ग्वालियर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सर्विस लाइन पर पहुंच गया. ट्रक की चपेट में 3 छात्राएं अंजली पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक आ गईं.

सड़क हादसे के बारे में बताते पीड़ित परिजन (ETV BHARAT)

दोनों गंभीर छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

ट्रक की चपेट में आने से अंजली पाल की मौके पर ही मौत हो गई. कविता और पायल रजक गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों घायल छात्राओं को हाइवे एंबुलेंस की मदद से पहले प्राथमिक उपचार के लिए सतनबाड़ा के अस्पताल लाया गया . बाद में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया. कविता का पैर फ्रैक्चर हुआ है. बता दे अंजली पाल होनहार छात्रा थी. वह मध्यप्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थी. फिलहाल ये छात्राएं स्कूल में होने वाली खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं.

सर्विस लेन पर दौड़ का अभ्यास करते हैं यूथ

पीड़ित परिजन हेमंत पाल ने बताया "उसकी भतीजी अंजली पाल गांव की टॉपर थी. हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत के ऊपर ही आते थे. उसका लक्ष्य पुलिस अधिकारी बनने का था. कांकर गांव में खेल मैदान नहीं है. गांव के बच्चों सहित अन्य युवाओं को तैयारी के लिए हाइवे की सर्विस लाइन का सहारा लेना पड़ता है. घटना के वक्त करीब 7 से 8 बच्चे सर्विस लाइन पर मौजूद थे, लेकिन सभी के बीच दूरी थी. ऐसे में ये हादसा और भीषण हो सकता था." इस मामले में सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है "घटना के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद का झोंका आने की वजह से हादसा होना लग रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details