शिवपुरी:जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई. आरोप है कि उसके मामा और ममेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का कारण मामा की जमीन में मां का हिस्सा मांगने के कारण उपजा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
मां के हिस्से की जमीन के लिए हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांव निवासी राजू जाटव (30) सोमवार की शाम अपनी मां तेजाबाई के साथ ग्राम बामौर डामरौन गया था. साथ में उसका दोस्त प्रमोद लोधी भी था. वहां पर राजू जाटव ने अपने मामा पहलवान जाटव से पुश्तैनी जमीन में अपनी मां के हिस्से (तीन बीघा जमीन) की मांग कर रहा था. पहलवान ने राजू को जमीन में हिस्सा देने से साफ मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज होने लगी. आरोप है कि, विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया और मामा पहलवान जाटव ने अपने बेटे चंदन जाटव व भतीजे कल्लू जाटव के साथ मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर राजू की हत्या कर दी.