गोंडा :सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोंडा पहुंचे. यहां वजीरगंज में शिवपाल यादव पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह के घर पहुंचे और उनकी मां के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शिवपाल यादव शोकाकुल परिजनों से मिले और सांत्वना दी. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर यूपी सरकार और भाजपा की नीतियों पर खूब प्रहार किए.
शिवपाल यादव अयोध्या के रास्ते गोंडा पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार बेईमान है. पुलिस भर्ती में फिर बेईमानी होगी. अब तक सभी परीक्षाओं में पर्चे लीक हुए. सरकार में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार बढ़ा है. ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है और सरकार फेल है. शिवपाल ने कहा कि सरकार गिरेगी, इंतजार करिए. ऑफर अब भी सपा की तरफ से है.
शिवपाल यादव ने तंज किया कि इतनी महंगाई में आउटसोर्सिंग से गुजारा नहीं होगा. 14 हजार मिलेगा, 2 हजार दलाल ले लेंगे, 8- 10 हजार में कैसे काम चलेगा. नेम प्लेट विवाद पर शिवपाल बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. बहरहाल ऐसा करके योगी सरकार समाज में विभाजन की राजनीति कर रही है. 10 साल में सरकार आतंकवाद रोक नहीं पाई. आतंकवादियों को मार नहीं पाए, अपने लोगों और जवानों को शहीद करवा दिया. केंद्र सरकार की विदेश नीति भी फेल है . यही कारण है कि आतंकवाद पर लगाम नहीं लग रही है. घुसपैठियों पर राजनीति करने वाली सरकार एक भी घुसपैठ करने वाले को देश के बाहर नहीं भेज सकी है. यूपी के बजट पर शिवपाल बोले कि बजट में किसानों को कुछ नहीं मिला. शिक्षा और स्वास्थ्य को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है. बजट से पूंजीपतियों को फायदा जरूर मिला है.
भाजपा वोट और सत्ता के लिए नफरत फैला रही : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा अयोध्या में हार गई है. भाजपा को पता चल गया है कि साम्प्रदायिक राजनीति खत्म हो रही है. वह फिर से समाज में दूरियां पैदा करने के लिए फैसले ले रही है. लोग नौकरी, तरक्की, खुशहाली चाहते हैं. महंगाई, बेरोजगारी से निजात चाहते हैं, लेकिन भाजपा किसानों, नौजवानों, गरीबों के मुद्दे पर बात नहीं करती है. भाजपा सरकार झूठे वादे करती है. बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन फैसलों में कोई पहल दिखाई नहीं देती है. भाजपा पिछड़ों, दलितों का आरक्षण और नौजवानों को नौकरियां छीन रही है.