राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान (ETV Bharat) संभल : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 200 सीटों का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को कमजोर करने की बात कर रही है. लोकसभा चुनाव में अबकी बार 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को संभल जिले के बबराला पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को यूपी में कहीं भी वोट नहीं मिल रहे हैं. पहले दो चरण के चुनाव ने साबित कर दिया है कि बीजेपी की हवा निकल गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग देश को कमजोर करने की बात करते हैं. उन्होंने आरक्षण पर कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए. बीजेपी के लोग निम्नस्तर की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का संविधान खत्म करने का इरादा था, इसलिए 400 पार की बात कह रही थी. लेकिन, अब नहीं कह रहे अब बीजेपी का 200 पार करना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 200 सीट भी लेकर नहीं आएगी. वहीं, उन्होंने दावा किया कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन सरकार बनाएगी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 400 पार पर संविधान खतरे में पड़ने के आरोप पर कहा कि अब 400 पार नहीं कर पाएंगे.
बताते चलें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बबराला में जनसभा करने पहुंचे थे. उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी थे. वहीं, बदायूं लोकसभा के बबराला में सीएम की जनसभा के तुरंत बाद शिवपाल यादव डोर टू डोर संपर्क करने पहुंचे थे. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. 4 मई को सपा मुखिया अखिलेश यादव बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बबराला में चुनाव प्रचार को पहुंचेंगे. इससे पूर्व शुक्रवार की शाम को शिवपाल सिंह यादव ने गुन्नौर के बबराला में जनसंपर्क कर बेटे के लिए वोट मांगे.
यह भी पढ़ें : कोविशील्ड को लेकर डिंपल और शिवपाल बोले- वैक्सीन में बीजेपी ने लिया कमीशन, मृतकों को मिले मुआवजा - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह का सीएम योगी को करारा जवाब, बोले-योगी संतों के कपड़े पहनते है, लेकिन संतों जैसा ज्ञान नहीं - Shivpal Singh Targeted CM Yogi