नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद मंगलवार को सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के एमएस, एमडी, डीन व निदेशक को परिसर में सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी सीसीटीवी चालू हालात में हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
बीते दिनों अंबेडकर कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. इसके बाद मामला सामने आया था. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मंत्री ने तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा था. उन्होंने लिखा था कि इस संबंध में मुख्य सचिव की पीड़ितों के प्रति दया की कमी और उदासीनता का रवैया दिखाता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल को चालू सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीसीटीवी उपयोगी साबित हो. निर्देश में एक सप्ताह के भीतर सभी मेडिकल कॉलेजों में पुरुष संकायों द्वारा ली गई सभी छात्राओं की मौखिक आवाज में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की उचित व्यवस्था करने और उस समय तक मौखिक परीक्षा के दौरान एक महिला पर्यवेक्षक की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.