उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नाबालिग से सेक्स वर्क; बंधक बनाकर कराया जा रहा था देह व्यापार, पांच गिरफ्तार - Prostitution in Agra

Sex Work with Minor in Agra: आगरा पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर नाबालिग को देह व्यापार का धंधा कराने वालों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 6:37 AM IST

एसीपी पीयूष कांत राय ने बच्ची को रेस्क्यू करने के अभियान की जानकारी दी.

आगरा: ताजनगरी आगरा की बदनाम गलियों में एक बच्ची को बंधक बनाकर देह व्यापार कराया जा रहा था. जिसे पुलिस ने मुक्त कराया है. एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र स्थित एक मकार में बच्ची को बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना मिली थी. उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था.

मकान में बच्ची काफी डरी हुई थी:इस सूचना पर तत्काल थाना ताजगंज और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर मकान पर दबिश दी गई. जहां से बच्ची बरामद हुई. बच्ची बहुत डरी हुई थी. महिला पुलिस की सहायता से बच्ची का रेस्क्यू कराया गया. मौके से दो महिलाएं और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

पुलिस को देख भागने की फिराक में थे आरोपी:एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस ने मकान पर जब दबिश दी तो आरोपी भागने की फिराक में थे. उनसे बच्ची के बारे में पूछताछ की गई तो बच्ची को अपना रिश्तेदार बताने लगे. लेकिन इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सके. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

मकान से मिले आपत्तिजनक सामान:पुलिस ने घर की तलाशी ली. तलाशी में घर से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. जो इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि देह व्यापार कराया जा रहा था. बच्ची डरी हुई हैं, बच्ची इनके चंगुल में कैसे फंसी, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. महिला पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कासगंज हादसा: एक साथ पहुंचे 22 शव, गांव में मचा हाहाकार, नहीं जले चूल्हे

ABOUT THE AUTHOR

...view details