मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Car Milk tanker Accident

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इंदौर भोपाल हाईवे पर हुए रोड एक्सिडेंट में 3 लोग काल के गाल में समा गए. कार और दूध टैंकर के बीच एक्सिडेंट में कार के परखच्चे उड़े गए.

CAR MILK TANKER ACCIDENT
दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:03 PM IST

सीहोर. इंदौर भोपाल हाईवे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. किलेरामा के पास भोपाल से इंदौर की ओर जा रहे एक दूध के टैंकर क्रमांक MP 04 GA 8767 में तेज रफ्तार से आ रही वर्ना कार जा घुसी और फिर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

सभी मृतक भोपाल के रहने वाले

पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात कार क्रमांक एमपी 09 CR 7015 में सवार महेश ठाकुर पिता रघुनाथ ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी खारखेड़ी भोपाल, रूप सिंह ठाकुर पिता मानसिंह ठाकुर उम्र 54 वर्ष निवासी खजूरी खुर्द भोपाल, सुनील पिता सुजन मेवाड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी खजूरी सड़क की इस हादसे में दर्दनाक क मौत हो गई है.

Read more -

Bhopal Accident News: भोपाल में एक कार के ऊपर चढ़ी दूसरी कार, कोई जनहानि नहीं, देखें वीडियो

हादसे में मृतकों के शव क्षत विक्षत हो गए थे. पुलिस ने मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर सभी के परिजनों को सूचना दी. वहीं बुधवार को सभी का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं. पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिस दूध के टैंकर में कार पीछे से घुसी वह भी भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details