नवादा: बिहार के नवादा जिला के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर छतवईया आहर के पास सोमवार 29 अप्रैल को स्कॉर्पियो और ई रिक्शा के बीच हुई टक्करमें दो लोगों की मौत हो गई. ई रिक्शा के चालक समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी रोहित साव अपनी ई-रिक्शा पर कौआकोल बाजार से यात्री बैठाकर महुडर की ओर जा रहा था. तभी रानीबाजार गांव से आगे छतवईया आहर के पास विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
ये हुए हादसे के शिकारः हादसे में ई रिक्शा पर सवार महुडर गांव निवासी नरेश साव की 45 वर्षीय पत्नी मीणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन चालक व मछन्दरा गांव निवासी रोहित साव, महुडर गांव निवासी नरेश साव एवं उनकी पुत्री पूजा कुमारी, महुडर गांव निवासी विकास कुमार, मधुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नन्दू यादव की पुत्री माया कुमारी एवं सुरेश यादव की पुत्री सुनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए.