सौरभ शर्मा के घर पर खुशी का माहौल (ईटीवी भारत) हमीरपुर: स्विटजरलैंड में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर के युवा एथलीट ने एक साथ दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. हमीरपुर के रोपा ख्याह गांव के सौरभ शर्मा ने स्विट्जरलैंड के नॉटविल शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. बता दें कि सौरभ शर्मा टी-12 कैटागिरी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और देश भर में सात गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही सौरभ शर्मा का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
सौरभ शर्मा की जीत पर उनके बड़े भाई विकास ने बताया कि सौरभ वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में शिक्षारत हैं. सौरभ ने अपना खेल सफर छोटी उम्र से ही शुरू कर दिया था और आज भारत को रिप्रेजेंट करने का सपना भी सच कर लिया है. उन्होंने बताया कि सौरभ इस समय स्विट्जरलैंड के नॉटविल शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 5000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते हैं. ये चैंपियनशिप 6 जून से 9 जून तक खेली जा रही है.
सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
सौरभ शर्मा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, स्विट्जरलैंड में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता के 5000 मीटर रेस में मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के सौरभ शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. देवभूमि को सौरभ की इस उपलब्धि पर गर्व है. उनका यह कीर्तिमान देश-प्रदेश के लाखों युवाओं को प्रेरित करेगा.
हम सौरभ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
सौरभ शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके शैक्षणिक संस्थान में भी खुशी की लहर है और अब सभी को उनके वापस देश लौटने का इंतजार हैं. वहीं सौरभ शर्मा ने अपने कोच नरेश सिंह नयाल ने भी सौरभ शर्मा के इस तरह बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देहरादून में सौरभ ने जमकर मेहनत की है और इसका नतीजा आज सबके सामने आया है. सौरभ के पिता प्रदीप शर्मा और माता ने भी सौरभ शर्मा के स्वर्ण जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सौरभ ने सात गोल्ड मेडल जीते हैं. शानदार प्रदर्शन के बाद ही चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि गर्व भी बात है.
ये भी पढ़ें:कंगना ने थप्पड़ कांड का समर्थन करने वालों को कहा: अपनी जांच करवाइए, मामले को रेप-हत्या जैसे क्राइम से जोड़ा