सावधान! जंगल छोड़ सतना के इस एरिया में घुसा तेंदुआ, अब तक कर चुका है कई शिकार - Satna Singhpur Leopard Movement
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में एक तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम दो दिनों से तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं तेंदुए ने अब तक कई जानवरों को शिकार बना लिया है.
जंगल छोड़ सतना के इस एरिया में घुसा तेंदुआ (Etv Bharat)
सतना। जिले के सिंहपुर इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद यहां के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. तेंदुए के गांव में छिपे होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इस मामले की सूचना वन विभाग को दे दी है. तेदुंए की सर्चिग में वन विभाग की टीम दो दिनों से जुटी हुई है, लेकिन तेंदुआ अभी तक उनके चंगुल में नहीं फंसा है.
जंगल छोड़ सतना के इस एरिया में घुसा तेंदुआ (Etv Bharat)
तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के भटगवां गांव में तेंदुए की दहशत फैली हुई है. बीते दो दिनों से गांव के आसपास तेंदुआ देखा जा रहा है, मगर वन विभाग की टीम उसका रेस्क्यू नहीं कर पा रही है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर की ओर जाकर देखा तो वहां पर एक भैंस का शव पड़ा था. लोगों का मानना है कि तेंदुए ने ही इस भैंस का शिकार किया है और वहीं पर अपना डेरा जमाए हुए है. इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ एक दीवार के पास छिपकर बैठा हुआ था. जैसे ही उसे लोगों की आहट हुई वह खेत की ओर भाग निकला.
वहीं सिंहपुर रेंज के रेंजर नितेश गंगेले ने बताया कि ''एक दिन पहले तेंदुए की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई थी. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पद चिन्ह देखे थे और आज फिर तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. लोगों से अपील है कि वह जरूरी काम पर ही घरों से बाहर निकलें'' बता दें कि इसके पहले वन विभाग टीम ने बताया था कि तेंदुआ भटगवां से निकल गया है, लेकिन ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह एक बार फिर तेंदुए को देखा है, जिसके बाद पूरे गांव में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों की मानें तो तेंदुआ लगातार जानवरों का शिकार कर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को डर है कि कहीं तेंदुए का शिकार गांव के कोई बच्चे, बड़े और बूढ़े न हो जाएं. वहीं वन विभाग की मानें तो ग्रामीणों को सावधान रहने के साथ शाम के बाद बिना किसी जरूरी कार्य से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है और कोई भी हलचल तेंदुए की दिखाई व सुनाई देती है, तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें