सतना: जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पर पैसे वसूलने का बड़ा मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, सतना निवासी एक व्यक्ति को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यालय के नाम पर फोन कर आरोपी ने रुपयों की मांग की थी और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी. जिसकी पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
वीडी शर्मा के नाम पर रुपयों की मांग
देश भर में फोन कॉल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया था. इसमें आरोपी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यालय के नाम से सतना निवासी वरुण सिंह परिहार को फोन कर रुपयों की मांग की. पैसे नहीं देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. पीड़ित ने सूझबूझ दिखाते हुए फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी शिकायत की. साथ ही फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई.
आरोपी जबलपुर से अरेस्ट
वरुण सिंह परिहार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस जबलपुर पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस की मदद से सतना पुलिस ने आरोपी दिलीप तिवारी को जबलपुर के पनागर से गिरफ्तार किया और अपने साथ सतना ले आई.