मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा के नाम पर आरोपी मांगता था रुपए, सतना पुलिस ने किया अरेस्ट - SATNA POLICE ARRESTED ACCUSED

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के कार्यालय के नाम पर कॉल कर रुपए मांगने और धमकी वाले आरोपी को सतना पुलिस ने अरेस्ट किया.

SATNA POLICE ARRESTED ACCUSED
वीडी शर्मा के नाम पर आरोपी मांगता था रुपए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 7:14 PM IST

सतना: जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पर पैसे वसूलने का बड़ा मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, सतना निवासी एक व्यक्ति को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यालय के नाम पर फोन कर आरोपी ने रुपयों की मांग की थी और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी. जिसकी पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

वीडी शर्मा के नाम पर रुपयों की मांग

देश भर में फोन कॉल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया था. इसमें आरोपी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यालय के नाम से सतना निवासी वरुण सिंह परिहार को फोन कर रुपयों की मांग की. पैसे नहीं देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. पीड़ित ने सूझबूझ दिखाते हुए फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी शिकायत की. साथ ही फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई.

सतना पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट (ETV Bharat)

आरोपी जबलपुर से अरेस्ट

वरुण सिंह परिहार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस जबलपुर पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस की मदद से सतना पुलिस ने आरोपी दिलीप तिवारी को जबलपुर के पनागर से गिरफ्तार किया और अपने साथ सतना ले आई.

पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी दिलीप ने कबूल किया कि "उसने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के कार्यकाल के नाम पर फोन कर रुपए की मांग की थी और रुपए न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी." फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.

पूरे मामले का हुआ खलासा

इस मामले में सतना सीएसपी महेंद्र सिंहने बताया, "आरोपी ने 22 दिसंबर को फरियादी को फोन कर धमकाया की मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय से बोल रहा हूं और वरूण से पैसों की मांग की. साथ ही पैसे नहीं देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वरुण सिंह ने उसकी सासू मां से पैसे उधार लिए हैं, इसके एवज में चेक दिया था, बार-बार पैसे मांगने पर भी जब वरुण पैसे नहीं दे रहा था, तो उसने फोन कर धमका कर पैसों की मांग की थी.

बीजेपी नेता ने एसपी को लिखा पत्र

आपको बता दें कि इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रमुख के निज सहायक तारेंद्र शेखर पाठक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details