सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस के द्वारा मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. साथ ही प्रशासन ने मृतकों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए 6 लोग
सतना जिले के मझगवां तहसील के हिरौदी व गौहनी ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मृतक में प्रमोद सिंह, चंपा बाई और कुशमा सिंह हैं. वहीं घायलों का उपचार मझगवां के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना हिरौदी ग्राम में हुई. यहां दाह संस्कार से वापस लौटते वक्त 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन
इसके अलावा दूसरी घटना गौहानी ग्राम में हुई, जहां कुशमा बाई नाम की महिला घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मामले की जानकारी लगते ही मझगवां के सिविल अस्पताल पहुंचे एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि ''आकाशीय बिजली से 3 लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिवारों को शासन के नियमानुसार 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही तत्काल रूप से 7-7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मृतक परिवारों को दिलाई गई है.''