मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत, 4 हुए घायल - Satna 5 people died due lightning

शनिवार को सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घायलों का उपचार कराया जा रहा है.

SATNA 5 PEOPLE DIED DUE LIGHTNING
सतना में आकाशीय बिजली का कहर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:52 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस के द्वारा मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. साथ ही प्रशासन ने मृतकों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आए 6 लोग

सतना जिले के मझगवां तहसील के हिरौदी व गौहनी ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मृतक में प्रमोद सिंह, चंपा बाई और कुशमा सिंह हैं. वहीं घायलों का उपचार मझगवां के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना हिरौदी ग्राम में हुई. यहां दाह संस्कार से वापस लौटते वक्त 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन

इसके अलावा दूसरी घटना गौहानी ग्राम में हुई, जहां कुशमा बाई नाम की महिला घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मामले की जानकारी लगते ही मझगवां के सिविल अस्पताल पहुंचे एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि ''आकाशीय बिजली से 3 लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिवारों को शासन के नियमानुसार 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही तत्काल रूप से 7-7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मृतक परिवारों को दिलाई गई है.''

ये भी पढ़ें:

झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली, गंभीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल

ग्वालियर में पहली बारिश में बरपा आसमान से कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 4 ग्रामीणों की मौत

सतना शहर में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत

वहीं सतना शहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है. शहर के कृष्ण नगर स्थित एक मकान में काम कर रहे मजदूर अंबुज कोल अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया. जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवगढ़ ग्राम में 17 वर्षीय मासूम बकरी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं जिला प्रशासन की माने तो शासन के नियमानुसार मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details