छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक साल में साय सरकार पूरी तरह नाकाम, नहीं दिखी कोई उपलब्धि: भूपेश बघेल - BHUPESH BAGHEL ON SAI GOVERNMENT

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार के एक साल को पूरी तरह फेल बताया.

BHUPESH BAGHEL ON SAI GOVERNMENT
भूपेश बघेल का साय सरकार पर हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 8:46 AM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को धमतरी के आमदी पहुंचे. बस्तर दौरे के बीच कुछ देर आमदी में रुके. यहां मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि एक साल में राज्य सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. राज्य में निर्माण कार्य रुके हुए है. किसान परेशान है. कुरुद विधायक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर की गई टिप्पणी पर भूपेश बघेल ने कहा कि खुद अजय चंद्राकर की उनकी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है.

"सरकार की नीयत धान खरीदने की नहीं": पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान जाते हुए आमदी नगर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने धान खरीदी को लेकर साय सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान धान बेचने को लेकर चिंता में है. कई जिलों में धान उठाव शुरू ही नहीं हुई है. इस वजह से सोसायटी में धान जाम होता जा रहा है. जिससे धान खरीदी बंद करते जा रहे हैं. सरकार की नीयत धान खरीदी को लेकर नहीं है. किसानों को टोकन, बारदाना को लेकर भी काफी मुश्किल हो रही है.

भूपेश बघेल का साय सरकार पर हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ लगातार कुछ ना कुछ आदेश जारी कर रही है. सरकार किसान विरोधी है:भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

"एक साल के अंदर बंद की कई जनकल्याण की योजनाएं":भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की एक साल की कोई उपलब्धि नहीं है. हमारी पुरानी योजनाएं राजीव युवा मितान क्लब, बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीन कृषि न्याय योजना, गोधन न्याय योजना बंद कर दी गई है. आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक काम बंद हो गए हैं. मनमाना बिजली बिल आ रहा है. स्मार्ट मीटर से बिल और बढ़ गया है. कोटो, कुटकी, रागी, सब्जी बाड़ी लगाने वाले किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मदद मिलती थी. लेकिन ये योजना भी बंद है.

भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरकार की गलत योजनाओं के कारण दिसंबर के महीने में 50 रुपये किलो टमाटर खरीदना पड़ रहा है. छोटे किसान धान लगा रहे हैं. क्योंकि धान में बोनस देने की बात कहीं गई. इस वजह से किसान दूसरी फसल छोड़कर धान लगाना शुरू कर दिए. लेकिन धान किसानों को भी कोई फायदा नहीं हो रहा: भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

"अजय चंद्राकर को अब भी मंत्री बनने की उम्मीद":भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर की अपनी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है. अजय चंद्राकर कुछ भी बोलते रहते हैं. उनकी पार्टी में कोई पूछपरख नहीं है. वे दिल्ली तक दौड़ लगा चुके हैं लेकिन ना मंत्री पद मिला ना प्रदेश अध्यक्ष बन पाए.

धमतरी दौरे पर भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
साय सरकार का एक साल, छत्तीसगढ़ में जनादेश परब, विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजन
''साय सरकार का एक साल बेमिसाल, कांग्रेस ने जनता को लूटा, अब सुशासन की राह पर छत्तीसगढ़''

ABOUT THE AUTHOR

...view details