मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर के मेहर गांव में उल्टी-दस्त से कोहराम, मुख्य सचिव ने गांव भेजी डॉक्टरों की टीम, मरीजों का किया परीक्षण - Diarrhea outbreak in Mehar village - DIARRHEA OUTBREAK IN MEHAR VILLAGE

सागर के मेहर गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. सैंकड़ों लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने भोपाल से डॉक्टरों की टीम को गांव भेजा, जहां डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और गांव के जल स्रोतों का जायजा लिया.

BHOPAL DOCTORS TEAM REACHED VILLAGE
डॉक्टरों की टीम पहुंची मेहर गांव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:38 AM IST

सागर। पिछले दिनों और दूषित पानी के पीने के चलते में सागर जिले के हर गांव के सैकड़ों लोग उल्टी दस्त से प्रभावित हो गए थे. हालात यह बन गए थे कि गांव में अस्थाई अस्पताल बनाकर डॉक्टरों की तैनाती कर उल्टी दस्त के पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया था. वही जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्य सचिव डॉक्टर वीरा राणा ने टीम बनाकर हर गांव भेजी, जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया और गांव का भ्रमण कर जल स्रोतों का जायजा लिया. भोपाल से आई विशेषज्ञों की टीम ने पीड़ितों को लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करने और गांव के जल स्रोतों का पानी उपयोग न करने की सलाह दी है.

सागर के मेहर गांव में फैला डायरिया (ETV BHARAT)

मुख्य सचिव ने भेजी जांच टीम
कलेक्टर दीपक आर्य ने उल्टी-दस्त से प्रभावित मेहर गांव का दौरा करने के बाद जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव डॉ. वीरा राणा को भेजी थी. जांच रिपोर्ट पहुंचने के मुख्य सचिव डॉ. वीरा राणा ने भोपाल से डॉक्टरों की टीम डिप्टी डायरेक्टर एनएचएम के निर्देशन में मेहर गांव भेजी. भोपाल की टीम ने गांव का दौरा कर उल्टी दस्त प्रभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. टीम का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आशीष सक्सेना के किया. टीम में डॉ. शैलेश पटने डीएसएम विभाग और डॉ. दुर्गेश शर्मा डीएसएम विभाग गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने प्रभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके साथ टीम ने मामले की पूरी रिपोर्ट की जानकारी सीएमएचओ ममता तिमोरी से ली.

Also Read:

गांव में अचानक बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग, खोलना पड़ा अस्थाई अस्पताल, वजह हैरान करने वाली - 100 people are Diarrhea in sagar

अशोकनगर के बाकलपुर में उल्टी-दस्त का कहर, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों का डेरा, गंभीर मरीजों को किया रेफर - Ashoknagar Vomiting diarrhea

मऊगंज में हैंडपंप ने उगली बीमारी, दूषित पानी पीने से 25 लोगों ने पकड़ लिया अस्पताल का बिस्तर

गांव के जलस्त्रोतों का पानी ना पीने की सलाह
भोपाल से आई टीम ने गांव में घूमकर गांव के जल स्रोतों का जायजा लिया. टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि गांव के जलस्रोतों के पानी का उपयोग न करें. प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पानी का ही उपयोग करें. लोगों को पानी उबालकर पीने और लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी और निर्देश दिए कि गांव में रोजाना कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाए और जलस्रोतों में क्लोरीन डाली जाए. भोपाल से आई टीम गांव में बनी अस्थाई अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे मरीजों से चर्चा की. उन्होंने लोंगों से उनकी दिनचर्या के बारे में समझा. मरीजों से गांव में पानी की व्यवस्था के बारे में जाना और समझा. मरीजों को सलाह दी गयी कि पूरी तरह ठीक होने तक डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाएं ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details