संभल/लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में दर्ज़ा राज्यमंत्री एवं एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को "बिजली चोर" कहा है. उन्होंने कहा कि जिस सांसद के घर बिजली चोरी पकड़ी गई है, वह देश में कितनी बड़ी चोरी करेंगे, यह सोचने वाली बात है.
इसलिए सपा सांसद को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, लखनऊ में रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने भी बर्क पर तंज कसा है.
साध्वी गीता प्रधान . (Video Credit; ETV Bharat) बता दें कि संभल से सपा सांसद बर्क के खिलाफ गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. सपा सांसद पर 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 16 किलोवाट बिजली खपत करने तथा चोरी करने का आरोप है. अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. संभल पहुंची साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के घर से बिजली चोरी पकड़ी जाना बड़े ही शर्म की बात है. वह शासन प्रशासन का धन्यवाद देती हैं कि सपा सांसद के घर से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सांसद ने बिजली की चोरी की है. उनके इलाके में बिजली की बड़ी चोरी हो रही है. ऐसे में जब सपा सांसद के घर पर ही बिजली चोरी पकड़ी जाएगी तो फिर वह देश में क्या कुछ नहीं करेंगे. सपा सांसद को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
पश्चिम में होती है सबसे ज्यादा बिजली चोरी, पॉलिटिकल लोगों के घरों में भी की जाए जांचः भाजपा विधायक विधानसभा भवन में रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष को जानता से कोई मतलब ही नहीं है इसीलिए आज सदन नहीं चलने दिया. विपक्ष पहले से ही मन बना कर आया था कि हमें कोई बात सुननी है न कहनी है. विधानसभा अध्यक्ष ने जिस तरह से उन्हें मौका दिया कि आप अपनी बात रखिए. महाकुंभ पर अपनी बात रखिए और भी कई मामले थे जिन पर बोलना था, लेकिन विपक्ष को न कोई चर्चा करनी है और न ही कोई बात किसी की सुननी है. इससे साफ है कि प्रदेश की किसी समस्या से विपक्ष का कोई मतलब नहीं है. अब प्रदेश की जनता को भी समझ में आ गया है कि किन मुद्दों में उलझाकर वह जनता का ध्यान भ्रमित करना चाहते हैं.
संभल सांसद के घर फिर बिजली विभाग की रेड; सांसद और उनके पिता पर FIR, घर का कनेक्शन भी कटा
संभल के सपा सांसद के यहां से बिजली चोरी पर विधायक ने कहा कि ऐसे उदाहरण पश्चिम में बहुत ज्यादा देखने को मिलेंगे. सपा सांसद के साथ-साथ बाकियों की भी जांच होनी चाहिए. मैं मस्जिद की बात नहीं कर रहा हूं, मैं घरों की भी बात कर रहा हूं. जिन पॉलिटिकल लोगों के घर हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए. सामने आना चाहिए कि सरकार से क्या लोड ले रखा है और असल में चल क्या रहा है. लोगों ने सब स्टेशन बना रखे हैं. एक होता है बिजली चोरी करना और एक होता है बिजली चोरी करके सौ जगह चोरी करवाना. आपको इस तरह के प्रमाण देखने को मिलेंगे जो संभल में मिल रहे हैं. वहीं, विधायक पल्लवी पटेल के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर आरोप को लेकर कहा कि आरोप तो कोई भी व्यक्ति किसी पर भी लगा सकता है. यह चीज जब सामने आती है तो बड़ा फर्क पड़ता है. बहुत लोग होते हैं जो आरोप ही लगाते हैं. इसलिए उस चीज पर ऐसे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी सरकार किसी को संरक्षण नहीं देती है.
इसे भी पढ़ें-सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर लगे मीटर का बिल छह माह से जीरो, सील करने के बाद जांच के लिए भेजा गया