राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में चले लात घूंसे, अध्यक्ष राठौड़ की मौजूदगी में हुई घटना - RUCKUS IN BJP

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में गुरुवार को जमकर लात घुसे चले. जानिए पूरा मामला...

Ruckus in BJP Meeting
पदाधिकारियों की बैठक में चले लात घूंसे (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 3:03 PM IST

जयपुर:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक में जमकर लात घूंसे चले. नव-निर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों कि ओर से स्वागत/अभिनन्दन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर दो कार्यकर्ताओं में जमकर हाथपाई हुई. खास बात यह है कि इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मंच पर मौजूद थे.

मंच पर चढ़ने को लेकर भिड़े भाजपा कार्यकर्ता : दरअसल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मौजूद थे.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक में विवाद (ETV Bharat Jaipur)

बैठक के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत/अभिनन्दन किया जाना था. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता फरीदुद्दीन जैकी मंच पर चढ़ने की कोशिश की तो अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री जावेद कुरैशी ने उसे रोक, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. बाद में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दोनों नेताओं को समझाया और मामला शांत किया.

आपस में भिड़े भाजपा नेता (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं :'दादी' पर बवाल, निलंबन पर सवाल ! गहलोत बोले- कांग्रेस को बदनाम करने की राजनीति कर रही भाजपा - RAJASTHAN VIDHAN SABHA

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ गंभीर भी है कि इस तरह से पार्टी में अनुशासनहीनता क्यों हो रही है. बैठक में जो अपेक्षित सदस्य हैं. वहीं, मौजूद रहे और वहीं जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके अनुरूप करें. मंच पर जिस नेताओं के नाम तय हुए हैं, वही मौजूद रहें, लेकिन इस तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. माना जा रहा है कि अब इन दोनों नेताओं को लेकर अध्यक्ष मदन राठौड़ कुछ एक्शन ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details