उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निमोनिया से RSS के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन, लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज - RSS Balkrishna Tripathi passed away

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी अब नहीं रहे. कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संघ के तमाम पदाधिकारियों के अलावा सीएम योगी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

नहीं रहे RSS के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी.
नहीं रहे RSS के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:14 PM IST

लखनऊ :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख एवं अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन हो गया. वह करीब 88 साल के थे. स्वास्थ्य खराब होने पर शुक्रवार को उन्हें राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था. यहां मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को दर्शन भारती भवन में सुबह 7:30 से 10 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट पर दोपहर 3 बजे होगा. उनके निधन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने अफसोस जताया है.

पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर जताया अफसोस. (Photo Credit; ETV Bharat)

शिक्षा पूरी करने के बाद बालकृष्ण त्रिपाठी कानपुर की एर्गन मिल में सेवारत थे. कानपुर के तत्कालीन विभाग प्रचारक अशोक सिंघल की प्रेरणा से से उन्होंने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद साल 1962 में संघ के प्रचारक बने. वह लंबे समय तक संघ में अपनी सेवाएं देते रहे. इस समय उनका कार्य स्थल 'भारती भवन' लखनऊ था. शुक्रवार को उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया था. यहां चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी.

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद तिवारी ने बताया कि आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन निमोनिया के कारण हुआ है. कई दिनों से वह बीमार थे. लोहिया संस्थान में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र भी 88 वर्ष थी. इस उम्र में कई बार बीमारी व्यक्ति के शरीर पर हावी हो जाती है.

उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने भारती भवन में पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी भारती भवन में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी दुख जाहिर किया. इसके अलावा संघ के जुड़े तमाम पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.

डिप्टी सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि. (Photo Credit; ETV Bharat)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उप्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र सिंह, अवध प्रांत प्रचारक कौशल, इतिहास संकलन के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री संजय, संयुक्त क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख वीरेंद्र सिंह, क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य रामजी भाई, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोजकांत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, स्वामी रामेश्वर दास, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री रामचन्द्र, बाल आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी, सिविल हॉस्पिटल लखनऊ के सीएमओ डा. नरेन्द्र आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

बालकृष्ण त्रिपाठी 1962 में बिल्हौर से प्रचारक बने. इसके अलावा उन्होंने नगर प्रचारक कानपुर, जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक, प्रांत शारीरिक प्रमुख, सह प्रांत प्रचारक, प्रांत प्रचारक अवध प्रांत, संयुक्त क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख, उ.प्र. व उत्तराखंड, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख आदि पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया.

सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख एवं अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, वरिष्ठ प्रचारक, पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख और अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक बालकृष्ण का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल स्वयंसेवकों व परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें :क्या आप जानते हैं जहरीले सांपों से 5 गुना ज्यादा जानलेवा हैं मच्छर? घर में लगाएं ये 10 खास पौधे, पास नहीं फटकेंगे डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर

ABOUT THE AUTHOR

...view details