उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से देहरादून में शुरू होगा आयुष सम्मेलन, डायवर्ट किया गया रूट, यहां देखें प्लान

12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा आयुष सम्मेलन, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

AYUSH CONFERENCE ROUTE DIVERTED
देहरादून आयुष सम्मेलन रूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

देहरादून: परेड ग्राउंड में होने वाले 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित आयुष सम्मेलन को लेकर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. आयुष सम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है. आयुष सम्मेलन के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा.

वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेंगें.आयुष सम्मेलन में प्रतिभागियों ओर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी नागरिक के वाहन निर्धारित ड्रॉपिंग प्वाइंट पर ड्रॉप कर कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे.


ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे ओर मल्टीपरपज हॉल पार्किंग में होगी.
  • आयुष सम्मेलन में सभी प्रतिभागियों के वाहन रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इण्टर कालेज,काबुल हाउस ओर दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होंगे.
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वीआईपीयों के वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ओर काबुल हाउस ग्राउण्ड में पार्क होंगे.
  • सभी बसों और सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले स्टॉल संचालकों के वाहन गुरूनानक ग्राउंड रेस कोर्स में पार्क होंगे.

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे.
  • 3 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे.
  • 5 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
  • प्रेमनगर रुट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
  • राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी.
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी.
  • रायपुर, जोलीग्रान्ट, एवं प्रेमनगर की बसे पुराने बस अड्डे पर खडे होंगे.

बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर और इनर 9 बैरियर व्यवस्था की जायेगी.एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयुष सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. जिसे देखते हुए रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details