बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के लिए सिरदर्द बना भोला यादव गिरफ्तार, ढूंढ रही थी 4 जिलों की पुलिस - CRIMINAL ARRESTED IN ROHTAS

पुलिस के लिए सिरदर्द बना भोला यादव आखिरकार गिरफ्तार हो गया है. 30 कांडों में 4 जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी.

criminal arrested in rohtas
रोहतास में अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 8:00 AM IST

सासाराम:बिहार की रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 4 जिलों की पुलिस 30 से अधिक मामलों में उसे ढूंढ रही थी. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी अपने गिरोह का सरगना है, जो बिहार के कई जिलों में अपराध को अंजाम देता था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

कुख्यात भोला यादव गिरफ्तार:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नासरीबंज बालू घाट डकैती कांड और एक अन्य लूट मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. ब्रिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम को मंगलवार रात को सूचना मिली कि भोला यादव अपने साथी मिथिलेश चौधरी के साथ नासरीगंज थाना क्षेत्र के ही किसी बालुघाट में फिर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम सबदला के पास पहुंचने वाला है.

साथी के साथ गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर ग्राम पड़ुरी के पास गिरोह के सरगना भोला यादव और उसके साथी मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान भोला यादव ने पुलिस से भिड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा. दोनों के पास से एक अवैध पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त किया है.

4 जिलों की पुलिस को थी तलाश:एसपी ने बताया कि भोला यादव पर रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और पटना जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. रोहतास में नासरगंज थाना क्षेत्र में 4 मामले, इसके अलावा डेहरी थाना, दिनारा थाना, सासाराम नगर थाना, दावथ, सूर्यपरा, काराकाट और संझौली थाने में मामला दर्ज हैं. औरंगाबाद के नवीनगर थाना और दाउदनगर थाने में भी मामले दर्ज हैं. भोजपुर जिले के शाहपुर थाना, बिहटा थाना और सहार थाना में भी मामले दर्ज हैं, जबकि पटना जिले के नौबतपुर थाना में भी मामला दर्ज है.

"सूचना मिली थी कि भोला यादव और उसके साथी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद ब्रिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने धावा बोलकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. भोला पर रोहतास समेत चार जिलों में मामले दर्ज हैं. उस पर 50 हजार का इनाम भी था. भोला यादव और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में शामिल गठित टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details