जींद: शनिवार को जींद के जुलाना में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि एनएच 152 डी पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक के टक्कर मारी थी. जिसके चलते पीछे वाले ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई.
जींद में दो ट्रकों में टक्कर: वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हिमाचल प्रदेश के हीरानगर गांव निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने चाचा कुलवंत के साथ ट्रक पर कंडक्टर का काम करता है. शुक्रवार को वो ट्रक में सामान भरकर मुंबई से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. जब वो एनएच 152 डी पर जुलाना के पास पहुंचे, तो उनके सामने एक ट्रक चालक गलत तरीके से ट्रक चला रहा था.