चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा नेशनल हाईवे 344 बी पर गांव इमलोटा के नजदीक हुआ. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान युवकों की कार खड़े ट्रक से टकरा गई. खबर है कि घायल की हालत भी गंभीर है. जिसके चलते युवक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में तीन युवकों की मौत: जानकारी के मुताबिक, गांव इमलोटा निवासी प्रदीप, दीपक, साहिल और खेमचंद इज्जर जिले के छुछकवास में एक शादी समारोह में गए थे. शादी से वापस लौटते समय गाड़ी को प्रदीप चला रहा था. इस दौरान गांव इमलोटा से थोड़ी ही पहले सड़क पर सरसों की तुड़ी से भरा ट्रक खड़ा था. युवकों की सियाज कार इस खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद भीषण हादसा हो गया. इन युवकों की उम्र करीब 20 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.
गंभीर हालत में युवक रोहतक पीजीआई रेफर:सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को संभाला. कार सवार तीन युवक साहिल, दीपक व खेमचंद की मौके पर मौत हो चुकी थी और प्रदीप गंभीर रूप से घायल था. उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.