आरा:बिहार के भोजपुर में सड़क हादसाहुआ है. जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फौजी होटल के पास सड़क किनारे खड़ी ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग मुंडन समारोह से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर: घटना भोजपुर जिले के आरा-बक्सर हाईवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित फौजी होटल के पास की है. जहां गुरुवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने मुंडन समारोह से वापस लौट रहे सवारी से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद शाहपुर थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतकों में एक बच्ची और तीन महिला शामिल:मृतक की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नयकापाढ़ी फतेहपुर गांव निवासी मनोज महतो के 7 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, उसी जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छिवकिया गांव निवासी शिव नंदन महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुहागी देवी, पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी उत्तम महतो की 65 वर्षीया पत्नी शुभाग्या देवी और उसी गांव के निवासी मोहन महतो की 65 वर्षीया पत्नी सिरतिया देवी शामिल हैं.
"हम लोग नारायण महतो के 6 वर्षीय पुत्र कार्तिक के मुंडन संस्कार में मंगलवार को ही रोहतास स्थित गुप्ता धाम गए थे. गुरुवार की सुबह सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर शाहपुर लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया."- पीड़ित परिजन